भूपेश सरकार का विदाई वाला बजट – मो. इरफान शेख

दीपक साहू, राजनांदगांव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में अपने शासनकाल का अंतिम बजट पेश किया। इस पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो. इरफान शेख ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार का विदाई वाला बजट है। यह बजट सिर्फ चुनाव पर आधारित है।

इरफान शेख ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भविष्य निर्माण के लिए इस सरकार के पास कोई रोडमैप ही नहीं है। ऐसे कई वादे हैं जो बीते चार वर्षों में सिर्फ घोषणाएं बनकर रह गई हैं। प्रदेश कांग्रेस सरकार ने इस बजट के माध्यम से प्रदेश के सभी नागरिकों को छला है। हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी का वादा करने वाली सरकार ने शराबबंदी पर कोई चर्चा नहीं की।

किसानों के बकाया बोनस और फूड प्रोसेसिंग प्लांट पर बात ही नहीं की गयी। रोजगार सृजन पर कोई बात नहीं कि गयी। वेतन विसंगति, नियमितिकरण के प्रावधान के लिए चर्चा करना भी मुनासिब नहीं समझा। बेरोजगारी भत्ता देने के लिए पात्रता में उलझाने वाली कांग्रेस सरकार ने एक बार फिर प्रदेश के युवाओं को छलने के लिए बेरोजगारी भत्ता देने की झूठी घोषणा की है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।