जांजगीर-चांपा : जिला अंतर्गत अकलतरा में नकली पुलिस बनकर लोगों के ऊपर अपना धौस जमाने एवं लोगो से अवैध वसूली करने वाले आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बलौदा कोरबा मुख्य मार्ग पर चल रहे वाहन चालकों को चालान काटने के नाम पर धमकाते हुए अवैध वसूली कर रहा था।
पुलिस का पॉवर दिखाकर आसपास के ग्रामीणों को धमका कर अवैध वसूली करने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रकाश कुमार खुटे को गिरफ्तार किया है। नकली पुलिस ‘आरोपी’ के कब्जे से मोटर साईकिल और पुलिस वर्दी बरामद की गई है। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 170,171,419,420 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।