बेमेतरा जिले में 2.38 करोड़ रूपए की लागत से ईएचटी ट्रांसफार्मर स्थापित, नहीं होगी लो-वोल्टेज की समस्या

बेमेतरा : आगामी धान की फसल में सिंचाई के लिए किसानों को समस्या न हो इसके लिये ट्रांसमिशन कंपनी ने बेमेतरा के 220/132 केव्ही अति उच्चदाब (ईएचटी) सब-स्टेशन में रिकार्ड समय में नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया है । आमतौर पर इस कार्य में कई महीने लग जाते हैं। कृषक हितैषी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं पॉवर कंपनीज़ के अध्यक्ष श्री पी. दयानंद के निर्देश पर अधिकारियों ने इस कार्य को महज दो महीने में पूरा करके 63 एमवीए के विशाल ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत कर लिया है। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री श्री साय एवं अध्यक्ष श्री दयानंद ने ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री आरके शुक्ला एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीम सिंह कंवर एवं अन्य अधिकारियों को बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि बीते रबी सीजन में बेमेतरा के कुछ क्षेत्र में कृषि पंपों में लो-वोल्टेज की समस्या ध्यान में लाई गई थी, जिसके बाद राज्य शासन ने त्वरित गति से स्थायी समाधान के निर्देश दिए थे। इस पर कार्रवाई करते हुए ट्रांसमिशन कंपनी ने विद्युत आपूर्ति को प्रभावित किये बिना बेमेतरा के 220/132/33 केवी सब-स्टेशन में 63 एमव्हीए की क्षमता का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। इसकी लागत 2.38 करोड़ रूपए है। इससे वहां की क्षमता बढ़कर अब 126 एमव्हीए हो गई है। इससे जहां पहले इस सब-स्टेशन से 50 मेगावाट क्षमता तक विद्युत आपूर्ति होती थी, वह बढ़कर अब 110 मेगावाट तक हो सकेगी।

इससे बेमतरा, नवागढ़ व बेरला क्षेत्र में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। इसका सीधा लाभ 134 गांवों को मिलेगा, जहां लगभग 12 हजार कृषि पंप कनेक्शन हैं। इस अवसर पर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मुख्य अभियंता (दुर्ग रीजन) श्री एम.जामुलकर एवं अधीक्षण अभियंता श्री आर के तिवारी,श्री सुनील भुआर्य , श्री आर के राठौर एवं कार्यपालन अभियंता श्री एस लोन्हारे, श्री वीरेंद्र कुमार, श्री जेएस भटनागर, श्री एमके शुक्ला, श्रीमती रूबी सारिका एवं सहायक अभियंतागण तथा अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।