भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई का शैक्षणिक भ्रमण

गरियाबंद : शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभागीय परिषद द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी भिलाई ले जाया गया। स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए यह भ्रमण लाभदायक और प्रेरणा देने वाला रहा। राष्ट्रीय स्तर के संस्थान में भ्रमण करने से देश दुनिया में हो रहे वैज्ञानिक गतिविधियों से अवगत होने का प्रत्यक्ष अवसर विद्यार्थियों को मिलता है।

भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गोवर्धन यदु ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा है। इससे हम विद्यार्थियों को अनुसंधान और क्रियात्मक गतिविधियों के लिए जागरूक और प्रेरित कर सकते हैं। आईआईटी जैसे उच्च स्तरीय संस्था में उपलब्ध उपकरण, आईसीटी सुविधा, अनुसंधान की तकनीक, अध्ययन अध्यापन की रचनात्मक गतिविधियों को प्रत्यक्ष रुप से अवलोकन करना एक सुखद अनुभूति रही।

शैक्षणिक भ्रमण डॉ. देवेंद्र देवांगन के नेतृत्व में किया गया। डॉ. देवांगन ने विद्यार्थियों को आईआईटी के रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, केंद्रीय उपकरण सुविधा वाले प्रयोगशाला में उपलब्ध उच्च स्तरीय उपकरणों की क्रिया विधि से विद्यार्थियों को अवगत कराया है। भौतिक शास्त्र परिषद के अध्यक्ष वासुदेव धीवर ने बताया कि आईआईटी भिलाई बहुत ही सुंदर और उच्च शिक्षा के लिए बेहतरीन संस्था है इस संस्था में आकर मुझे नए-नए उपकरणों।

अनुसंधान गतिविधियों की जानकारी मिली शैक्षणिक भ्रमण के लिए आईआईटी के डायरेक्टर सहित समस्त अकादमिक व प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देता हूं इस शैक्षणिक भ्रमण में भारद्वाज, चंचल,रुपेश चंद्रशेखर सोनी,धनेश्वरी साहू,धनराज धीवर,डोमेश, लीना साहू, प्रतिभा सिन्हा,मलेश्वर्, राजश्री देवांगन, सौम्य कंसारी, उत्तरा कुमार, वंदना साहू,वासुदेव धीवर,योगेश साहू,भूपेश,ओमेंद्र नाग, हीरेंद्र साहू,तामेश्वर् साहू,राज सेन आदि विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।