नशे में धुत कार चालक ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाकर दुकान, कार और स्कूटी सवारों को मारी जोरदार टक्कर, घटना CCTV कैमरे में कैद

धमतरी : छत्तीसगढ़ राज्य के धमतरी में नशेड़ी कार चालक ने सड़क पर जमकर कहर बरसाया है। तेज रफ्तार में शराबी ड्राइवर ने विंध्यवासिनी मंदिर के पास फूलमाला की दुकान, कार और स्कूटी सवारों को जोरदार टक्कर मारी। पूरी घटना CCTV captures chaos में कैद हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार ( टाटा टिआगो – सीजी 05 ए जे 5336) में 2 लोग सवार थे। नशे में धुत ड्राइवर ने जमकर आतंक मचाया।

शहर के प्रसिद्ध विध्यवासिनी मंदिर के पास लगे फूल-माला की दुकान को रौंद दिया। तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए इस शराबी ड्राइवर ने सड़क पर कई स्कूटी सवारों, कारों और दुकानों को नुकसान पहुंचाया है। जिस घटना को देख अन्य वाहन चालक सहम उठे। यह हादसा उस समय हुआ जब पास में एक बारात निकलने ही वाली थी। गनीमत रही कि समय रहते लोग सतर्क हो गए और एक बड़ा हादसा टल गया।

CCTV में नशेड़ी कार चालक की करतूत कैद

इस घटना के सामने आए CCTV फुटेज में नजर आ रहा है कि नीले रंग की कार रिवर्स में सड़क के बीचोंबीच गोल घूमते हुए बिजली के पोल से टकरा जाती है। कार क्षतिग्रस्त होने के बाद भी ड्राइवर कार को रोकने के बजाए तेज रफ्तार में आगे भगाता है। जिस हादसे में कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी। लेकिन संयोगवश कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन हादसे में कई वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। यह मामला कोतवाली पुलिस थाना का है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।