नए साल पर होगा भव्य DJ डांस प्रतियोगिता, फर्स्ट प्राइज आने पर मिलेंगे 7 हजार रुपय

रानीतराई : पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले गांव आदर्श ग्राम पंचायत कौही में भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन 1 जनवरी 2023 को किया गया है आपको बता दें की प्रति वर्ष की इस वर्ष भी नया साल के शुभ आगमन पर न्यू आर्यन स्टार ग्रुप के तत्वधान में डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया है।

जिसमें सामूहिक डांस हेतु प्रथम पुरस्कार ₹7001, द्विती ₹4001, तृतीय 3001रू, चतुर्थ ₹2001 एवं पंचम 1001 रुपए रखा गया है एवं प्रवेश शुल्क ₹201 रखा गया है। उसी क्रम में एकल डांस सेतु प्रथम पुरस्कार के रुप में 1501, द्विती 100 रुपए, तृतीय ₹501 एवं प्रवेश शुल्क 71 रुपए रखा गया है ।

उसी क्रम में युगल डांस में प्रथम पुरस्कार के रुप में 2501 रुपए, द्वितीय 1501रू, तृतीय 1001 रुपए ,चतुर्थ ₹501, एवं प्रवेश शुल्क 101 रुपए रखा गया है । कार्यक्रम का शुभारंभ अशोक साहू जिला पंचायत उपाध्यक्ष दुर्ग के मुख्य अतिथि में एवं विशेष अतिथि के रूप में रमन टिकरिहा जी सभापति जनपद पंचायत पाटन, राजेश ठाकुर जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर

ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती मनोरमा ठिकरिहा जी, ग्राम पंचायत बोरेंदा के सरपंच कमलेश वर्मा जी, उपसरपंच धनेश्वर देवांगन जी, मन्नू निर्मलकर जी, मूलचंद साहू जी, हेमलाल सोनकर जी सहित गणमान्य नागरिक के अतिथि में संपन्न होगा। उक्त जानकारी “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” से साझा करते हुए समिति के अध्यक्ष कमल साहू एवं धर्मेंद्र मारकंडे ने दी है

नए साल पर होगा भव्य DJ डांस प्रतियोगिता, फर्स्ट प्राइज आने पर मिलेंगे 7 हजार रुपय
KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।