मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी : 30 नवम्बर 2022 जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 9 दिसम्बर को किया जाएगा। कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री एस जयवर्धन ने युवा महोत्सव की व्यापक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक पंजीयन किया जाएगा। स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं के पंजीयन का कार्य बीईओ कार्यालय में तथा शेष प्रतिभागियों के पंजीयन का कार्य जनपद कार्यालय मोहला में किया जाएगा। कलेक्टर ने युवा महोत्सव आयोजन के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री आरपी आंचला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी शिक्षा विभाग श्री कमल कपूर बंजारे तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री श्रीकांत दुबे को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि युवा महोत्सव का आयोजन विकासखंड स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर एवं राज्य स्तर पर किया जाएगा। युवा वर्ग में 15 से 40 वर्ष तक एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 18 विधाओं लोक नृत्य, लोक गीत, एकांकी नाटक (हिन्दी, अंग्रेजी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा), शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली, शास्त्रीय गायन कनार्टक शैली, सितार वादन (शास्त्रीय वादन), बांसुरी वादन (शास्त्रीय वादन), तबला वादन (शास्त्रीय वादन), वीणा वादन (शास्त्रीय वादन), मृदगंम वादन (शास्त्रीय वादन), हारमोनियम वादन (सुगम वादन), गिटार वादन (भारतीय एवं पाश्चात्य संगीत), मणीपुरी (शास्त्रीय नृत्य), ओडिसी (शास्त्रीय नृत्य), भरतनाट्यम (शास्त्रीय नृत्य), कत्थक (शास्त्रीय नृत्य), कुचीपुड़ी (शास्त्रीय नृत्य) एवं वक्तृत्व कला (शास्त्रीय नृत्य) में कलाकार प्रस्तुति दे सकेंगे।
इसके अलावा सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिया लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी-दौड़, रॉक बैंड (सीधे राज्य स्तर पर सम्मिलित किया जाएगा), पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता, फूड फेस्टिवल छत्तीसगढ़ी व्यंजन विशेष, चित्रकला प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर, वाद-विवाद तात्कालिक एवं समसामयिक विषयक, क्विज, निबंध, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती जैसे विविध आयोजन किए जाएंगे।
*”छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” RNI से रजिस्टर्ड समाचारपत्र एवं न्यूज़ पोर्टल व न्यूज़ चैनल में कार्य करने हेतु ‘मानपुर-मोहला-अम्बागढ़ चौकी’ क्षेत्र में रिपोर्टर की आवश्यकता है। संपर्क करें 9406414023*