गरियाबंद : महरा समाज जिला गरियाबंद के अध्यक्ष डा. योगिराज माखन कश्यप के नेतृत्व मे 29 नवंबर को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डाँ.रमन सिंह से मुलाक़ात कर जाति प्रमाण पत्र के बिना हो रही समस्याओ से अवगत कराया गया।
महरा समाज के जिला सचिव कुमेन्द्र कश्यप ने बताया कि महरा जाति को छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति मे शामिल करने हेतु प्रस्ताव भारत के महारजिस्ट्रार से पारित होकर अभिमत के लिए आयोग मे फाइल पहुंचा हुवा था समाज के प्रतिनिधि मंडल पुर्व मुख्यमंत्री डाँ.रमन सिंह जी से भेट कर आरक्षण के अभाव मे महरा समाज के परेशानियों से अवगत कराया गया। उक्त मामलो में विस्तृत जानकारी हेतु सामाजिक अधिकारिता एवं न्याय मंत्री माननीय बीरेन्द्र कुमार खटीक केंद्रीय मंत्री से जानकारी प्राप्त कर समाज के प्रतिनिधि मंडल को अवगत कराने हेतु निवेदन किया गया है।
डा.सिंह द्वारा सहानुभूति पुर्वक चर्चा करते हुए समाज के प्रतिनिधि मंडल को केंद्र सरकार के समक्ष पहुंचने एवं सहयोग करने की बात कही वही संबंधित मंत्री जी के समक्ष बात रखने हेतु मार्गदर्शन किया गया आगामी समय मे महरा समाज के प्रतिनिधि मंडल शीतकालीन सत्र के दरमियान दिल्ली जा कर प्रमुखता से बात रखेगा प्रमुख रूप से समाज के प्रतिनिधि मंडल मे समाज के अध्यक्ष डा योगिराज माखन कश्यप,उपाध्यक्ष कंचन कुमार कश्यप,सचिव कुमेन्द्र कश्यप,कोषाध्यक्ष खिरनाथ कश्यप कश्यप,प्रवक्ता गजेन्द्र कश्यप,सह् सचिव जगदीश कश्यप कार्यकारणी सदस्य किशन राम कश्यप, गौरी शंकर कश्यप उपस्थित रहे।