रायपुर : भारत के कई राज्यों में दुबारा कोरोना पैर पसार रहा है। लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने स्वास्थ्य मंत्रालय की नींद उड़ाकर रख दी है। अन्य राज्यों के साथ-साथ अब छत्तीसगढ़ राज्य में भी स्थिति सीरियस नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ में फिर से कोरोना के मामले बढ़ोतरी हो रही हैं।
कोरोना के बढ़ते हुए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। पिछले 10 दिनों में से कोरोना वायरस के मामलों में लगातर बढ़ोतरी देखी जा रही है। बता दे की बीते 24 घंटों में पूरे छत्तीसगढ़ से 22 नए मरीज मिले हैं। इन मरीजों के मिलने के बाद से छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 113 पहुंच गई हैं।
वहीं छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 4.14 प्रतिशत पर पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत 14 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।