बिजली बिल माफिया बना कांग्रेस सरकार – डॉ. योगीराज माखन कश्यप

गरियाबंद : भुपेश बघेल की कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में बिजली बिल में सुरक्षा निधि के रूप में अतिरिक्त शुल्क वसूल करने के विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला गरियाबंद के जिलाध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप के नेतृत्व में गोहरापदर देवभोग झाखरपारा मंडल के युवामोर्चा एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा देवभोग सब स्टेशन का घेराव कर ज्ञापन शौप कर अतिरिक्त शुल्क वसूल करने को बंद करने की मांग रखा।

भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने बस स्टैंड देवभोग से बिजली ऑफिस तक रैली निकाली तथा बिजली आफिस को घेर कर धरना दिया भाजयुमो जिलाध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता को छलने के अलावा कुछ नही किया है जब कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले अपने घोषणा पत्र में बिजली बिल हाफ और कर्जा माफ करने का वादा किया था तब अब बिजली बिल 5 गुना ज्यादा बढ़ कर आया है वैसे मीटर लगाते समय सुरक्षा निधि दिया जाता है तो दुबारा क्यो वसूला जा रहा है।

डॉ. योगीराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये कांग्रेस सरकार जनता के जेब मे डाका डालकर हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनाव में खर्च कर रही है अब तक सैंड माफिया हुआ,लैंड माफिया,कोयला माफिया ,हुआ पर अब बिजली बिल माफिया राज चलाया जा रहा है देवभोग मैनपुर क्षेत्र में तो 24 घण्टे में 3 घंटे 4 घंटे बिजली रहती है फिर भी किसी का 10 हजार किसी का 15 हजार बिलजी बिल आना शर्मनाक है जनता सब देख रही है।

भुपेश बघेल को कभी माफ नही करेगी आने वाले चुनाव में उखाड़ कर जरूर फेंकेगी ।इस कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी नंदनी नेताम भाजपा मंडल अध्यक्ष लुद्रास साहू सीताराम यादव अनिल बेहरा तानसिह मांझी अरबिंद सोम प्रमोद यादव पदुलोचन मरकाम शीतला पांडेय युगनिता मांझी हरिशंकर मांझी जगमोहन पटेल चरणबीसी रूपदास मरकाम ख़िरसिंग पुजारी रूपसिंग माझी तुलसी नेताम यशवंत ध्रुवा पीताम्बर नागेश एवं भाजपा युवा मोर्चा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।