दुर्ग : आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे द्वारा नगर पालिका कुम्हारी का दौरा किया गया। यहां उनके द्वारा पूर्व में किए गए पट्टे के सर्वे कार्य का निरीक्षण किया गया।
बता दे की जिसमें पात्र और अपात्र हितग्राहियों का पुनरीक्षण करने का निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया। नगर पालिका कुम्हारी में प्रथम चरण में राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत 1091 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 471 पात्र एवं 620 अपात्र पाये गये। द्वितीय चरण में 620 में 86 हितग्राहियों को पात्र कर पट्टा वितरित किया गया।
नगर पालिका कुम्हारी में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में पट्टे से संबंधित कुल 154 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनका त्वरित निराकरण करने का निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिया।