शहर कांग्रेस ने मनाया अपने युवा नेता का जन्मदिन

➡️ भरका पारा में बाजे बैंड कटा केक

राजनांदगांव : शहर कांग्रेस ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अपने लोकप्रिय व युवा नेता दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन का जन्मदिन हर्ष उल्लास पूर्वक मनाया। वही 24 अगस्त को उनके जन्मदिन के अवसर पर भरका पर स्थित अंबेडकर भवन एवं अंबेडकर प्रतिमा के सामने रात्रि 9:00 बजे आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में उत्साहीत कांग्रेस जनों ने श्री जैन को दीर्घायु एवं स्वस्थ बने रहने की शुभकामनाएं दी। गुलदस्ता तथा अन्य उपहार सामग्रियों का आदान प्राप्त कर श्री जैन ने सभी आगंतुकों को हृदय से धन्यवाद दिया।⬇️⬇️

इस अवसर पर मनीष सोनपिपरे महामंत्री, मनीष सिमनकर, महेश अग्रवाल, जिनेश सिमनकर, प्रशांत वासनिक, लक्की रामटेके, विष्णु सिन्हा, जितेंद्र शर्मा, दिन बंधु रामटेके, प्रतिमा वासनिक, हेमंत सोनपिपरे, सोनू समरित, मोहन चुनूरकर, संजय बोरकर, जयप्रकाश गोसाई सहित शहर कांग्रेस दक्षिण ब्लॉक के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राजनंदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।