Automobile News : Citroen C3 CNG को लेकर कंपनी का यह दावा है कि, ये इसकी रनिंग कॉस्ट (Running cost) महज 2.66 रुपय प्रति किमी है। ये कार को डीलरिशप लेवल पर CNG किट के साथ रेट्रो-फिट किया जाएगा। जिसके अलावा कंपनी इसके CNG किट पर 3 वर्ष या 1 लाख किमी तक की वारंटी (Warranty) भी दे रही है।
Citroen C3 CNG Price & Feature
भारतीय बाजार में एक नए सेग्मेंट में एंट्री की है। कंपनी (Company) ने यहां के मार्केट में अपनी मशहूर Citroen C3 को अब CNG अवतार में पेश किया है। हालांकि यह कंपनी फिटेड CNG नहीं बल्कि इसे डीलरशिप लेवल पर रेट्रोफिट करवा कर बेचा जाएगा। इसके लिए ग्राहकों को कुछ अतिरिक्त रुपये खर्च करने होंगे जिससे हैचबैक में सीएनजी किट (CNG Kit) लगाया जाएगा। कुछ ऐसा ही उपाय बीते दिनों होंडा ने भी अपने Honda Amaze के लिए किया था।
Citroen C3 CNG की कीमत
Citroen C3 CNG की शुरुआती कीमत (Price) 7.16 लाख रुपय एक्स-शोरूम (ex-showroom) है, जो रेगुलर मॉडल (Regular Model) के मुकाबले तकरीबन 93,000 रुपय महंगी है। ग्राहकों को ये पैसे डुअल-फ्यूल सिस्टम सीएनजी किट (Dual-Fuel System CNG Kit) के लिए देने होंगे। इस नए स्टेप के साथ कंपनी (Citroen) में अपनी सेल्स को बेहतर करने का प्रयास कर रही है। आपको बता दें कि, सिट्रायन पिछले कुछ महीनों से लगातार खराब बिक्री से जूझ रही है।
Citroen C3 CNG Variants
सिट्रॉयन (Citroen) का कहना है कि C3 CNG कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसमें लाइव, फील, फील (O) और शाइन शामिल है। इनकी कीमत 7.16 लाख रुपये से लेकर 9.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) के बीच है। हालांकि मार्केट में उपलब्ध अन्य सीएनजी हैचबैक कारों (cng hatchback cars) के मुकाबले इस कार की कीमत थोड़ी ज्यादा है। जिसे आप नीचे दिए टेबल से समझ सकते हैं-
Model | Citroen C3 (सिट्रोन सी3) | Maruti Wagon R | Tata Punch | Hyundai Exter |
Price Range | 7.16-9.24 लाख | 6.89-7.13 लाख | 7.30-10.00 लाख | 8.63-9.53 लाख |
कितना माइलेज देती है C3 CNG?
ब्रांड (Brand) का कहना है, कि इस सिस्टम(System) को कार के मौजूदा सेटअप के साथ काम करने के लिए डेवलप किया गया है, जिससे ड्राइवर पेट्रोल और CNG के बीच सहजता से स्विच कर सकते हैं। रेट्रोफिट के सेंटर में फैक्ट्री-कैलिब्रेटेड सीएनजी किट (Factory-calibrated CNG kit) दी जा रही है। कंपनी का दावा है कि सीएनजी किट (CNG kit) लगने के बाद ये कार 28.1 किमी प्रति किलोग्राम तक का माइलेज(Mileage) देती है।
2.66 रुपये रनिंग कॉस्ट:
इस नए सीएनजी किट(CNG kit) के इस्तेमाल से कार द्वारा बेहतर माइलेज मिलने का दावा है। जिसके अलावा सिट्रॉयन का यह भी दावा है, कि जिसकी रनिंग कॉस्ट घट कर 2.66 रुपय प्रति किमी से भी कम हो जाएगी। एक सिटी राइडर के लिए ये रनिंग कॉस्ट काफी प्रभावी मालूम पड़ती है, लेकिन जिसका खुलासा भी जल्द ही कार के सड़कों पर आने के बाद हो जाएगा।
Citroen India Dealers ने Citroen C3 हैचबैक में सीएनजी किट (CNG kit) की सप्लाई और इंस्टॉलेशन के लिए लोवाटो (Lovato) के साथ करार किया है। जिसमे 55 लीटर की धारिता वाला सिंगल-सिलेंडर दिया है। ब्रांड का कहना है, कि एक बार फुल टैंक CNG में यह हैचबैक कारे 170-200 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है।
यह भी पढ़े :- शिवोम विद्यापीठ की शानदार सफलता, परिश्रम और मार्गदर्शन का परिणाम
पावर और परफॉर्मेंस:
इस सीएनजी किट(CNG kit) को केवल 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ लगाया जाएगा। यह इंजन पेट्रोल पर चलने पर 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि अभी कंपनी ने सीएनजी मोड (CNG mode) में चलने पर इंजन के पावर आउटपुट के आंकड़े नहीं बताए हैं। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। Citroen का यह भी दावा है कि, स्टैंडर्ड पेट्रोल मॉडल से राइड में कोई अंतर नहीं मिलेगा इसके लिए रियर सस्पेंशन को अपग्रेड किया गया है।
कंपनी ने सीएनजी किट और सिलेंडर को शामिल किए जाने के बाद अतिरिक्त वजन को बैलेंस करने के लिए एक डेडिकेटेड सस्पेंशन पैकेज तैयार किया है। इसमें मॉडिफाइड रियर डैम्पर्स, रिइंफोर्स्ड कॉइल स्प्रिंग और एंटी-रोल बार शामिल हैं। इंस्टॉलेशन केवल अधिकृत आउटलेट्स पर ही किया जाएगा। ताकि कंपनी द्वारा सर्टिफाइड किट का उपयोग किया जा सके।
Safety Test के बाद डिलीवरी
आमतौर पर रेट्रो-फिट सीएनजी कारों (CNG cars) में सेफ्टी को लेकर लोगों के जेहन में तमाम चिंता रहती है। जिसके लिए Citroen इंटर्नल क्वॉलिटी और सेफ्टी प्रोटोकॉल (Safety Protocols) को पूरा करने के लिए डिलीवरी से पहले, प्रत्येक CNG-लैस वाहन की गहन जाँच करती है। जिनमें लीक डिटेक्शन, प्रेशर रेगुलेशन और सिलेंडर टेस्टिंग शामिल हैं। सीएनजी हार्डवेयर (CNG Hardware) के लिए डेडिकेटेड कवरेज के साथ कंपनी बतौर स्टैंडर्ड 3 वर्ष या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है।
यह भी पढ़े :- आज बारिश फिर तेज हवा के साथ होगी बारिश, अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी