Chhattisgarh Weather Update : आज बारिश फिर तेज हवा के साथ होगी बारिश, अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी

Chhattisgarh Weather Update | रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को गर्मी और उमस के बाद रात को जबरदस्त बारिश हुई, जिससे लोगों को हल्की राहत मिली। मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई इलाकों (क्षेत्रों) में तेज हवा (60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) , गरज-चमक और बारिश की संभावना जताई है। आने वाले 5 दिन राज्य में मध्यम से तीव्र मेघ गर्जन के साथ मध्यम वर्षा और तेज हवा जारी रहने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही अधिकतम तापमान में कोई बदलाव होने के आसार नहीं है।

बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 1-2 स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। वहीं सबसे ज्यादा गर्म छत्तीसगढ़ राज्य की न्यायधानी बिलासपुर रहा, यहां 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े :- CG BIG BREAKING : रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि, दक्षिण पूर्व मानसून दक्षिण अरब सागर, मालदीप और कोमोरिन क्षेत्र, अंडमान द्वीप के शेष हिस्से, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान सागर और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग में अगले 2 से 3 दिनों में एक्टिव होने की संभावना है। वहीं एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से उत्तर बांग्लादेश तक पूर्वी उत्तर, प्रदेश बिहार, उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके प्रभाव से राज्य में आज बारिश और तेज हवाओें का दौर जारी है।

यह भी पढ़े :- आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई: 7 जगहों पर मारा रेड, 7 आरोपी गिरफ्तार

राज्य में आज 1-2 स्थानों पर बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। राज्य में 1-2 स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने एवं वज्रपात होने की भी संभावना जताई गई है। राज्य में अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। और इसी के साथ 1-2 स्थानों पर हल्की बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना जताई गई है। जिसके अलावा अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

यह भी पढ़े :- फ़िल्मी स्टाइल में मंडप में बैठे दूल्हे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

मौसम विभाग (IMD) ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के अलग-अलग जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है । आने वाले 3 से 4 घंटों में बस्तर, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, बालोद, गरियाबंद, महासमुंद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, नारायणपुर, राजधानी – रायपुर, सुकमा में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवा (40-60 किमी प्रति घंटे) के साथ मध्यम गरज और बारिश होने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़े :- पुलिस ने पंजाब से किया चोर को गिरफ्तार, 5 लाख रुपये के जेवरात लेकर हुआ था फरार

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।