बाल केबिनेट का गठन कर उसके दायित्व को बताया शाला

कोंडागांव : प्रथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला काकड़ाबेड़ा संकुल चिपावंड में शालेय गतिविधि में बच्चों की सहभागिता के उद्देश्य से बाल केबिनेट का गठन कर उनके दायित्व को बताया गया निर्वाचन प्रणाली के माध्यम से बच्चों का चुनाव किया गया।

चुनाव प्रक्रिया को कराने में उच्च प्रा.शाला के प्रधान अध्यापक श्री सूदन बघेल,प्रा.शाला के प्रधान अध्यापक श्री जुजेश्ठिर साहू , श्री डी क्लेश पटेल,श्रीमती नीता मरकाम , सु श्री लता देवांगन होकर कक्षा पहली से कमलेश दुसरी से सुनील तीसरी से विनेश चौथी से बैशाखू पांचवी से सोमा छटवी से चारूलता सातवी से राजकुमार आठवी से वनलता शालानायक के रूप में मिथुलाला खेल मंत्री फिरतू संस्कृति मंत्री कुमारी रमीना स्वच्छता मंत्री शामलाल जल संसाधन मंत्री कुमारी श्रृष्टि को नियुक्त किया गया।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।