राजनांदगांव : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर राजनादगांव बूथ चलो अभियान के प्रभारी केबिनेट मंत्री उमेश पटेल,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के मार्ग दर्शन में शहर उत्तर ब्लाक प्रभारी जितेन्द्र मुदलियार, की उपस्थिति में शहर उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली द्वारा प्रत्येक बूथ में बैठक ली।
जिसमें उत्तर ब्लाक के कंहारपुरी वार्ड के बूथ क्रमांक 146,147,148 में कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने बूथ अध्यक्ष एवम् बूथ के कार्यकारणी के सदस्यों से जानकारी ली बूथ अध्यक्ष की जानकारी से मंत्री संतुष्ट हुए और कड़ी मेहनत के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने अपने बूथ में लीड दिलाने के लिए बूथ अध्यक्ष को पार्टी हित मे कार्य करने कहा और ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली के कार्य से संतुष्ट होकर कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने तारीफ की और उनके कार्य को सराहा।
सुबह 11 बजे से उत्तर ब्लाक में बैठक की शुरुवात पेंड्री और रेवाडीह वार्ड के बूथ क्रमांक 13,14,15,44 में बूथ की बैठक हुई उसके बाद लगातार ममतानगर, तुलसीपुर, नवागांव, मोतीपुर, रामनगर, लखोली कंहारपुरी, शांतिनगर, शंकरपुर, चिखली, स्टेशन पारा गौरीनगर में रात 9.30 बजे तक बूथ में बैठक ली लगभग 50 बूथ में बूथ चलो अभियान के तहत बैठक ली गईं।
बैठक में विशेष रूप से महापौर हेमा देशमुख, हफीज खान, रमेश खंडेलवाल, निखिल द्विवेदी, विवेक वासनिक, वीरेंद्र चौहान,पार्षद,पूर्व पार्षद,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण,जोन अध्यक्ष,सेक्टर अध्यक्ष वार्ड प्रभारी, उत्तर ब्लाक के समस्त बूथ अध्यक्ष सहित कांग्रेस जन उपस्थित हुए। यह जानकारी ब्लाक के प्रवक्ता हितेश गोन्नाडे ने दी ।