जन समस्या निवारण शिविर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कार्यों को लेकर किया शिकायत

✍️ “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” – ब्यूरो चीफ सैयद बरकत अली

गरियाबंद : भाजयुमो जिलाध्यक्ष डाँ.योगीराज माखन कश्यप ने आज देवभोग में एकदिवसीय जन समस्या निवारण शिविर में देवभोग क्षेत्र के जनहित के मुद्दों के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों की उदासीनता विभागीय कार्यों के गुणवत्ता को लेकर गरियाबंद जिले के जिलाधीश प्रभात मलिक को आवेदन देते हुए समस्याओं को अवगत कराया है जिस पर गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने सभी समस्याओं के निवारण का आश्वासन व समस्याओं को लेकर देवभोग एसडीएम अर्पिता पाठक को निवारण का आदेश दिया है।

जिलाध्यक्ष ने सेनमुडा नदी में सेतु विभाग के द्वारा बन रहे पुल के लेटलतीफी व पीएमजीएसवाई प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लेट लतीफी निर्माण व गुणवत्ताहीन कार्यों व कृषि विभाग से मिलने वाले बीज के बंदरबांट के संबंध में आवेदन दिया है साथी पीडब्ल्यूडी विभाग के उदासीनता को लेकर भी नाराजगी प्रकट की।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने शिक्षा को मजबूत करने क्षेत्र में रमसा परियोजना से संचालित स्कूलों में शिक्षकों लिपिक भृत्य की कमी व स्कूलों में समुचित व्यवस्था को लेकर भी जिलाधीश को अवगत कराया है। कदलीमुंडा से मेन रोड को जोड़ने वाली सड़क के संधारण को लेकर भी जिलाध्यक्ष ने आवेदन देकर जिलाधीश महोदय से संधारण का आग्रह किया हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।