कॉम्प्लेक्स में बड़ा हादसा, भरभराकर गिरा दीवार, अफरा तफरी का बना माहौल

बिलासपुर : निर्माणाधीन 3 मंजिला काम्प्लेक्स से सेट्रिंग प्लेट निकालते ही पुरानी दीवार ढहकर गिर गई। बता दे की इस हादसे में 3 बाइक मबले में ही दब गई। वहीं, आने-जाने वाले बाल-बाल बच गए। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। मसानगंज स्थित आकाश ट्रेडर्स के सामने शैल वस्त्रालय के संचालक का 3 मंजिला काम्प्लेक्स है, जहां निर्माण कार्य चल रहा है।

इस काम्प्लेक्स के सामने 2 पुरानी दुकानें थी, जिसकी दीवारें पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी। और निर्माणाधीन काम्प्लेक्स में छत ढलाई के लिए सेट्रिंग लगाया गया है, जिसे सोमवार की देर शाम मजदूर निकाल रहे थे। इस दौरान पुरानी दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास अफरा-तफरी मच गई थी। वहीं हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस तुरंत पहुंची।

जिस समय ये हादसा हुआ, वहां दुकान के सामने बाइक रखी थी। दीवार का मलबा बाइक के ऊपर गिरा हुआ था, जिसके वजह से वहां खड़ी तीन बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त (डैमेज) हो गई और मलबे में ही दब गई। मजदूरों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर बाइक को बाहर निकाला। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।