देवभोग : देवभोग विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कदलीमुड़ा के आदर्श गोठान में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी रूरल इंड्रस्ट्रीयल पार्क के लिए भूमिपूजन किया गया इस योजना के तहत ग्राम पंचायत कदलीमुड़ा के गोठान का चयन हुआ है।
जिसमे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) से जुड़े महिलाओं के द्वारा हल्दी , मिर्च ,मशाला , मशरूम ,साबुन ,डिटर्जेंट पाउडर ,फिनाइल का निर्माण किया जाएगा इसमे लिए 3 एकड़ जमीन चिन्हित कर लिया गया है ,महात्मा गांधी रूरल इंड्रस्ट्रीयल पार्क ( RIPA) का कार्य शुरू होने की खबर से ग्राम पंचायत कदलीमुड़ा के ग्रामीण व विहान योजना से जुड़ी महिलाएं काफी उत्साहित दिख रही है।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से ग्राम पंचायत कदलीमुड़ा की सरपंच बेलमती पोर्टि , उपसरपंच किशोर बिसि , गोठान समिति अध्यक्ष मनमोहन नेताम ,सचिव परमेश्वर शेट्टी , रोजगार सहायक चेतन नागेश ,बालमती चौधरी , शुशीला नेताम ,बलराम बीसी ,निरंजन पंवार ,सन्यासी मरकाम ,झसकेतन बिसि ,चेकरलाल नागेश ,भगतराम नेताम के साथ ग्राम प्रमुख ,ग्रामीण उपस्थित रहे ।