पाटन विधानसभा में आने वाले ग्राम पंचायत खर्रा के आश्रित गांव बरबसपुर में जिला पंचायत निधि से सिमेंटीकरण निर्माण का भूमिपूजन किया गया ।
जिसमे बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत दुर्ग के सभापति श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम ने किया, अध्यक्षता जनपद पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष माननीय देवेंद्र चंद्रवंशी जी ने किया ,विषेश अथिति ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के कोषाध्यक्ष रहे ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्री सुखित राम ठाकुर सहित पंच गण गौरी शंकर साहू, नाथू राम यादव, जितेंद्र सांगे , सतीश वर्मा ,जीवन पावर, पुनीत यादव सहित दीपक ,बैशाखू ,खेम लाल साहू, ललित साहू रामेश्वर ,राहुल यादव, गोलू ,चेतन ,कांति ,झुमुक यादव ,अशोक ,श्रीमती टिकेश्वरी ,गोवर्धन ,बिरेंद्र वर्मा योगेश वर्मा उपस्थित रहे।