राजनांदगांव आवासी खेल अकादमी से चयनित खिलाड़ियों का जशपुर कलेक्टर ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

जशपुर : जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने जशपुर जिले से राजनांदगांव आवासी खेल अकादमी के लिए चयनित होकर पूरे जिले का नाम रोशन करने पर आशाजनक खिलाड़ी अर्पण टोप्पो, एरिक नेल्सन और प्रशांत मीन को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं कि। उल्लेखनीय यह है कि राजनांदगांव अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में 8 व 9 मई 2025 दो दिवसीय ट्रायल के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमें राज्य भर से 150 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जशपुर जिले से अर्पण टोप्पो, एरिक नेल्सन और प्रशांत मीन 3 होनहार खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से चयनित होकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। कलेक्टर रोहित व्यास ने इन खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह और खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने वाले एनआईएस (NIS) हॉकी कोच अनीस अहमद को भी इस अद्भुत सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।