पाटन विधानसभा में आने वाले गांव ग्राम पंचायत महुदा में पाटन भवन निर्माणी श्रमिक संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय सदस्य अभियान चलाया गया जिसमे ग्राम के 40 श्रमिक हितग्राहियों को निशुल्क श्रमिक कार्ड वितरण किया गया ।
साथ ही छत्तीसगढ़ शासन उद्यानकी विभाग द्वारा ग्राम के 10 किसानों को निशुल्क इस्पीयर वितरण किया गया किसानों को पूछने पर बताया कि उद्यानकी विभाग द्वारा समय समय पर बीज का भी वितरण किया जाता है साथ ही ग्राम पंचायत महुदा में 23 लोगो को उज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष श्री संजय यदु जी पाटन भवन निर्माणी श्रमिक संघ के महासचिव श्री मनोज कुमार साहू सेक्टर प्रभारी युगल किशोर साहू सुमित चंद्राकर परस साहू शिव पटेल धनेस्वर साहू लेखराम पटेल होरी साहू भोजराम पटेल मथुरा साहू तालू सिन्हा वे ग्रामीण उपस्थित थे।