पाटन : पाटन ब्लॉक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला सोनपुर में आज वार्षिकोत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि देवेंद्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, दिनेश साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन, महेंद्र वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कमलेश नेताम प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य दुर्ग शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर राज्यगीत अरपा पारी के धार के साथ हुई। जिसके पश्चात विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों में शीर्ष स्थान प्राप्त किए खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। अतिथियों के सम्मान के साथ उद्बोधन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति भी दी।
इस अवसर पर गीतेश्वरी सिरमौर सरपंच ग्राम पंचायत सोनपुर, कमलेश मिश्रा पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत सोनपुर, अखिलेश वर्मा पूर्व अध्यक्ष शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुर, संतराम कुंभकार पूर्व जनपद सदस्य, फिरोज कुमार ठाकुर, गांव के वरिष्ठ नागरिकों में मंथिर निषाद, भउवा निषाद, रामेश्वर, रतन निषाद, शाला विकास समिति के अध्यक्ष व समस्त सदस्यगण, विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित स्कूली बच्चे व गांव के अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।