नगर पंचायत बनने के बाद अब तेजी से विकास के राह में बढ़ेगा अमलेश्वर

नगर पंचायत बनने के बाद अब तेजी से विकास के राह में बढ़ेगा अमलेश्वर

-व्यावसायिक एवं औद्योगिक गतिविधियों बढ़ाने केे लिए अमलेश्वर में बनेगा इंनफ्रास्ट्रक्चर

दुर्ग 27 मई 2022/ आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे नए अस्तित्व में आए दुर्ग जिले के नगर पंचायत अमलेश्वर के दौरे पर थे। जहां उन्होंने अमलेश्वर, मगरघटा, भोथली और अम्लेश्वर के पंच, सरपंच व सचिवों के साथ नए नगर पंचायत अमलेश्वर के गठन को लेकर चर्चा की।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ विकास के बारे में चर्चा और नगर पंचायत के बनने पर उन्हें नगर विकास के संबंध में अपने सुझाव से अवगत कराया। इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित पंच, संरपंच, सचिव व अन्य जनप्रतिनिधियों को बताया कि नगर पंचायत बनने के बाद अब अमलेश्वर नगर पालिका के अंतर्गत आ गया है इसलिए शहरी स्तर पर होने वाले बुनियादी कार्य यहां भी किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि नगरीय और शिक्षा सुविधा के साथ-साथ यहां व्यवसायिक व औद्योगिक गतिविधियां भी शुरू होगीं जिससे यहां के क्षेत्र का बड़े स्तर पर विकास होगा और उन्हें रोजगार मिलेगा।

इस अवसर पर उन्होंने सरपंचों को पंचायत निधि पर भी चर्चा की जिसका उपयोग उन्होंने सरपंचों को सुव्यवस्थित कार्य योजना बनाकर करने के लिए कहा।

शासकीय संपत्तियों का किया जाए चिन्हांकन

इस अवसर पर कलेक्टर ने वहां उपस्थित राजस्व के संबंधित अधिकारियों को शासकीय जमीनों के चिन्हांकन के लिए निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र सूची उपलब्ध कराने को कहा। ताकि भविष्य में रोड, नाली स्कूल और अन्य बुनियादी अधोसंरचनाओं के लिए शीघ्र जमीन उपलब्ध कराई जा सके।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।