भव्य गुप्त महाशिवरात्रि जल अभिषेक भगवान भोलेनाथ महादेव का विशेष सिंगार किया गया जिसे देखते ही मन पुलकित हो गया श्रद्धालु महादेव को एकटक निहारते रहे।
भूतभावन भोलेनाथ की कृपा से श्री महाकाली एवं श्री हनुमान मंदिर परिसर कौही तथा श्रद्धालुओं द्वारा दिनांक 28/05/2022 दिन शनिवार को गुप्त महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जलाभिषेक एवं महाप्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा गया ।
अतः समिति के समस्त सदस्य, पदाधिकारी व संरक्षक ,महिला समुह के माताये व सभी ग्रामवासी आकर इस पावन कार्य मे पहुंच कर अपना जीवन सफल बनाया।