तीरथगढ़ वॉटरफॉल में डूबने से हुई एक युवक की मौत, जानिए पूरा मामला !

जगदलपुर : बस्तर जिले के तीरथगढ़ वॉटरफॉल में एक युवक की डूबने से हुई मौत, विशाखापट्टनम से एक परिवार तीरथगढ़ वाटरफॉल घूमने आया था। इस दौरान तीरथगढ़ वॉटरफॉल में एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।  जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एस. डी. आर. एफ की टीम ने काफी प्रयास के बाद युवक के शव को ढूंढकर बाहर निकाला।

बस्तर में हो रही पिछले कुछ दिनों से लगातार से तीरथगढ़ में वाटर का लेवल के बढ़ने से यह हादसा हुआ है। इस हादसे के वक्त तीरथगढ़ में कोई भी गार्ड मौजूद नहीं था। सूचना मिलने पर दरभा पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया। युवक का नाम सात्विक राव बताया जा रहा है। मृतक के परिजन सभी विशाखापट्टनम के निवासी हैं, जो बस्तर के तीरथगढ़ वॉटरफॉल घूमने आए हुए थे।

 

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।