रायपुर : राजधानी रायपुर के मंगल बाजार क्षेत्र में रविवार के दिन को एक युवक ने चाकू दिखाकर आम जनता को डराने-धमकाने की घटना सामने आई। घटना की सूचना मिलते ही आजाद चौक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए आरोपी को धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक, 13 अप्रैल 2025 को पुलिस को मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि सुलभ कॉम्पलेक्स, मंगल बाजार के पास एक व्यक्ति द्वारा अपने हाथ में लोहे का चाकू लिए लोगों को डरा धमका रहा है।
घटना कि सूचना मिलते ही आजाद चौक पुलिस थाना स्टाफ ने शीघ्रता दिखाते हुए मौके पर कार्रवाई की। पुलिस ने दोषी राज ठाकुर, पिता शेर सिंह ठाकुर को घेराबंदी कर पकड़ लिया और उसके पास से एक लोहे का चाकू मिला है। दोषी के विरुद्ध पुलिस थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 92/2025 के तहत धारा 25, आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में लगी हुई है।