* जिला जीवन दीप समिति में सांसद ने किया प्रतिनिधि नियुक्त, हरीश शर्मा को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी…
राजनांदगांव: जिले में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी गतिविधियों और जीवन दीप समिति के संचालन को और अधिक सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से सांसद ने अपने नए अधिकृत प्रतिनिधि की नियुक्ति कर दी है। जारी औपचारिक पत्र के अनुसार सांसद ने हरीश शर्मा को जिला स्तरीय जीवन दीप समिति और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी बैठकें व कार्यवाहियों में अपनी ओर से प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
सांसद द्वारा जारी निर्देश में उल्लेख है कि भविष्य में जीवन दीप समिति से जुड़ी सभी बैठकें, निर्णय प्रक्रियाएँ और स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण विषयों में हरीश शर्मा उपस्थित रहकर आवश्यक सुझाव और सहभागिता दर्ज कराएंगे।
इसके साथ ही सांसद ने जिला प्रशासन से यह भी आग्रह किया है कि आगामी बैठकों की सूचना सांसद कार्यालय के अलावा श्री शर्मा के पते—C-39, सन सिटी, कंचनबाग, राजनांदगांव—पर भी अनिवार्य रूप से भेजी जाए, ताकि समय पर उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।
जिला स्वास्थ्य प्रबंधन में यह नई नियुक्ति उच्च स्तरीय स्वास्थ्य नीति और स्थानीय निर्णय प्रक्रिया को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।




