Cg24News-R :- आध्यात्म का आगाज समाज सुधार का संकल्प के उद्देश्य के साथ गौरी भवन कोसा नगर भिलाई में बिना दहेज, बिना रस्म, बिना मेहंदी एवं लोक दिखावा के शांति पूर्ण ढंग से मात्र 17 मिनट में गुरु वाणी से दो जोड़े का रमैनी विवाह (शादी) संपन्न हुआ।जिसमें दोनों जोड़ों के परिजन शामिल हुए एवं सैकड़ो जगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के शिष्य इस अनोखे विवाह के गवाह बने। शिष्यों ने बताया कि संत जी समाज में फैले कई कुरीतियां, पाखंड, नशा खोरी, भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने का बीड़ा उठाया है और एक स्वस्थ समाज बनाने का संकल्प लिया है, जिसमें सबसे बड़ी दहेज रूपी दानव को पूरी तरह से समाप्त करना है। ताकि बेटियां अपने ससुराल में बहु नहीं बेटी बनकर सुख पूर्वक अपना दाम्पत्य जीवन निर्वहन कर सके और बेटी के माता – पिता भी निश्चिंत रहे साथ ही समाज में बेटी की गर्भ में हत्या होने से भी बचाया जा सके। संत जी के शिष्यों ने आगे बताया कि इस प्रकार आडंबर मुक्त, दहेज मुक्त विवाह का लाभ आज वर्तमान में लाखों बेटियों ले चुकी है, और विवाह पश्चात अपना दाम्पत्य जीवन बहुत ही सुख पूर्वक व्यतीत कर रहे है। संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों ने यह जानकारी भी दी कि यह सब संभव शास्त्र अनुकूल साधना और भक्ति से ही संभव है जो इनके गुरु संत रामपाल महाराज जी देते है।