फर्जी अंकसूचि के अधार पर पाई सरकारी नौकरी, दो साल हुए पर कार्यवाही नहीं, जांजगीर जिला शिक्षा विभाग कर रहा गुमराह

 

जांच अधिकारी जांच में नही कर रहे सहयोग, जांजगीर चांपा के जिला शिक्षा अधिकारी अपने उच्च अधिकारी के आदेशों का नहीं कर रहे सम्मान, जनता के कई सवाल

रायपुर। शिक्षा विभाग में अनेको प्रकरण ऐसे है जो फर्जी अंकसूूचि के अधार पर सरकारी नौकरी पाने वाले से संबधित है लेकिन विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारीयों की मिलीभगत से ऐसे मामले में लिप्त लोग आज पर्यन्त सरकारी नौकरी का अनुचित लाभ उठा रहे है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शासकीय पूर्व माध्यमि शाला, दलदली, तहसील टूण्डरा, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में पदस्थ शिक्षक चंद्रराम यादव जिसने अपने बीएससी के मार्कशीट में कूटरचना कर अंक अधिक बढ़ाकर सरकारी नौकरी पाने में सफल रहा था, अब जब शिकायतकर्ता द्वारा पूरे प्रमाणित दस्तावेजो के अधार पर लिखित शिकायत की है तो विभाग इस प्रकरण में सिर्फ जांच करने का दिखावा कर रही है, लेकिन आज पर्यन्त जांच कर कोई ठोस कार्यवाही नही की जा सकी है।

 


संयुक्त संचालक कार्यालय रायपुर में मामला विचाराधीन है, जिला पंचायत, जांजगीर-चांपा और जिला शिक्षा अधिकारी, जिला जांजगीर-चांपा को इस प्रकरण में जांच करने संयुक्त संचालक, रायपुर द्वारा पत्र जारी किया गया था, लेकिन प्रकरण में अब तक सिर्फ हिलाहवाला किया जा रहा है।
शिकायतकर्ता ने जब दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किया है तो सीधे संबंधित को तलब कर जांच क्यों नही किया जा रहा है, यह प्रकरण पुलिस विभाग को क्यों नही सौंपा जा रहा है, ताकि जांच और कार्यवाही समय सीमा की जा सके और दोषी को सजा मिले, लेकिन जैसा विभाग की छवि है, कि अपराधीयों को विभाग पूरा संरक्षण देता है, जांच के नाम पर वर्षाे खानापूर्ति की जाती है, ताकि अपराधियों से प्रतिमाह मोटी रकम वसूला जाते रहे, यहीं कारण है कि शिक्षा विभाग में अपराधियों का वर्चश्व बना हुआ है।


वही इस मामले में संयुक्त संचालक, रायपुर ने दो माह पहले जांजगीर चांपा के जिला शिक्षा अधिकारी क्यों जवाब नहीं दे रहे है अपने उच्च अधिकारियों को कही जिसकी शिकायत पूरे साकक्ष के साथ दस्तावेज प्रस्तुत हैं फिर जिला शिक्षा अधिकारी क्यों बचाने में लगे है जनता अब शासन प्रशासन और डबल इंजन की सरकार से सही निर्णय का इंतजार कर रही है

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।