राजनांदगांव : शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर निगम द्वारा लगातार व व्यापारियों की बैठक कर रही हैं। व्यापारियों को समझाइश भी दी गई है। इसी तारतम्य में संयुक्त टीम द्वारा शहर के व्यस्ततम मार्ग गुड़ाखू लाइन में अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर कार्यवाही की गई।
वहीं दूसरी ओर समाज सेवी संस्था उदयाचल द्वारा शहर को पानी पिलाने के नाम पर भव्य मटका बनाकर हाट बाजार, बालाजी मंदिर गंज चौक के पास रखा गया था। हालांकि इस मटके ने लोगो की प्यास तो नहीं बुझाई। लेकिन लोगों की प्यास बुझाने के बहाने इस संस्था ने एक बड़ा सुनियोजित तरीका निकाला, हाट बाजार की ओर से रस्ता निकालने का। उक्त संस्थान द्वारा सुनियोजित तरीके के समाज सेवा की आड़ में लगभग 500 स्क्वायर फीट पर टीन लगाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। और साइड से बकायदा रास्ता बनाकर गेट भी लगा दिया गया है।
अब देखना यह है कि इस समाज सेवी संस्था द्वारा इस अतिक्रमण को स्वयं हटाया जाता है या प्रशासन को इसके लिए भी मशक्कत करनी पड़ेगी। कुछ संस्थाएं ऐसी हैं जो समाज सेवा के नाम से अतिक्रमण करने का ठेका ले रखी है और जिला प्रशासन पर दबाव बना कर अवैध कब्जे को वैध करवा लेती है। चाहे सरकार किसी भी पार्टी की हो।




