ट्राई अधिकारी बताकर ठगे 49 लाख रुपये, डिजिटल गिरफ्तारी करने वाला पांचवा आरोपी हुआ गिरफ्तार

दुर्ग : ज़िलें में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर बड़ी ठगी के मामले में पुलिस को एक और सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी भरत कुमार मेनारिया को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया है। इस हाई-प्रोफाइल ठगी कांड में अब तक कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। SSP पद्मश्री तवंर ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी इंद्रप्रकाश कश्यप ने भिलाई नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, कि किसी व्यक्ति ने खुद को ट्राई का अधिकारी बताते हुए फोन किया और यह कहा कि उनके आधार कार्ड का उपयोग किसी आपराधिक गतिविधि में किया गया है।

डर और भ्रम की स्थिति पैदा करते हुए आरोपी ने  डिजिटल अरेस्ट की धमकी दी और कानूनी कार्रवाई से बचाने के नाम पर अलग-अलग किश्तों में कुल 49 लाख रुपय जमा करवा लिए। विवेचना के दौरान पुलिस ने पहले ही 4 आरोपियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा था। इस मामले की कड़ी में अब आरोपी भरत कुमार मेनारिया का नाम सामने आया। जिसे पुलिस ने सूचना के आधार पर राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसे ठगी के पैसों में से 20 प्रतिशत कमीशन मिलता था और इसी लालच में उसने अपना बैंक खाता साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराया था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं। साथ ही बैंक खातों और ट्रांजैक्शन की जांच के लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। भिलाई पुलिस की इस कार्रवाई को साइबर क्राइम के विरुद्ध एक अहम सफलता माना जा रहा है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।