Sport-खेल
अमेरिका– अमेरिका के फ्लोरिडा में 18 दिसंबर को बॉक्सिंग की दुनिया की बड़ी फाइट होने वाली है. Jake Paul और Tyron Woodley रि-मैच में आमने-सामने होंगे. दोनों के बीच इससे पहले जो मैच हुआ था, उसके रिजल्ट पर आपत्ति जताई गई थी. ऐसे में दोनों ने रि-मैच का फैसला लिया. 18 तारीख को होने वाले मैच से पहले Jake Paul ने एक ‘शपथ’ ली है. वह मैच हो जाने तक अपनी गर्लफ्रेंड Julia Rose के साथ संबंध नहीं बनाएंगे. बॉक्सर-यूट्यूबर जेक पॉल हाल ही में पहले टॉमी फ्यूरी से भिड़ने वाले थे, लेकिन फाइट कैंसिल हो गई।
जेक पॉल इस फाइट के लिए लंबे वक्त से तैयारी कर रहे हैं. 24 साल के बॉक्सर ने तय किया है कि वह मैच से पहले Sex नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि कई खिलाड़ियों को इससे काफी दिक्कत होती है, लेकिन वह ऐसा करते रहे हैं. Jake के मुताबिक, एक-दो बार ऐसा हुआ है कि जब उन्होंने मैच से पहले संबंध बनाए और कुछ गलती हुई. तब कोच द्वारा उन्हें टोक दिया गया कि क्या तुमने मैच से पहले ऐसा किया था. तो वह ऐसी नौबत नहीं आने देना चाहते हैं।
FIVE DAYS 😈 who’s coming to Tampa? pic.twitter.com/1tiA9jO4mE
— Julia Rose (@JuliaRose_33) December 14, 2021
बता दें कि पॉल और रोज़ पिछले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों लगातार सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें साझा करते रहते हैं. फाइट को लेकर जेक पॉल ने कहा कि अगर मैच से पहले कुछ दिन कोई शारीरिक संबंध ना बनाने से एक फीसदी का फायदा होता है, तो वह ऐसा करने के लिए तैयार हैं. Julia Rose लगातार अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें साझा कर रही हैं. जिसमें वह फाइट का काउंटडाउन चला रही हैं. Julia Rose के इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।




