अहिवारा : शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुऐ सांसद विजय बघेल, लड्डु से तोला नवनियुक्त अध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा को

भिलाई : दिनांक 06-03-2025 नगर पालिका परिषद अहिवारा में नवनियुक्त अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ, जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल रहें। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेन्द्र यादव विधायक, विशिष्ट अतिथि सावलराम डाहरे पुर्व विधायक, लाभचंद बाफना पुर्व विधायक, रामश्री निर्मलकर, मंजूलता नरेन्द्र यादव अध्यक्ष न.पा.अहिवारा, अशोक बारले, नरेन्द्र धनकर, चंचल बाफना, रितेश अग्रवाल, कमल वर्मा के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा को लड्डु से तोला गया। इसके बाद पुजाअर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

वही सांसद श्री विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस शुभ अवसर के आप सभी साक्क्षी बनें है। नगर पालिका परिषद के इतिहास गड़ने वाले 25 साल से आपके वार्ड की सेवा करने वाले विद्यानंद कुशवाहा जी को आपने अपने दिल में बसा कर रखा है और आप सभी नवनिर्वाचित पार्षदों के अनुभव का लाभ मिलेगा। आज नया कार्य की शुरुआत की आप सभी को बधाई देता हूं जैसे विद्यानंद कुशवाहा जी चुनाव लड़े वैसे ही आज से पच्चीस साल पहले मैं भी चुनाव लड़ा और आज भी आप सभी का मया दुलार मिल रहा है। हम यदि राजनीति क्षेत्र में भी दिल का रिश्ता नहीं बनाएंगे तो दुर हो जाऐगे ईश्वर की कृपा से मानव का जीवन मिलता है इस लिए भेद भाव न कर एक दूसरे का साथ देते चले।

आगे श्री बघेल ने कहा की मानव सेवा ईश्वर सेवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी विष्णु देव साय के कर रहे है जनता की सेवा के लिए जो कल्याणकारी योजना बनाई है वो योजना को हम सब मिलकर जन जन तक पहुंचाना है. मै हमेशा आप के साथ हूं राजनीति दुर्भावना को छोड़ कर जो भी जन प्रतिनिधियों को जनता चुनी है जो मन में कड़वा भाव हो उसे छोड़कर अपना कार्य करें। वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक सांवलराम डाहरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपकी रोहमाई करने वाले हैं आप इनका वक्त बेवक्त काम किया करीए जो आपको सत्ता में बैठाया है। वही दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि नगर पालिका के नवा बेरा होवत हे जो दुल्हा बने हैं।

चार बार के पार्षद प्रर्यावरण प्रेमी पशु प्रेमी विद्यानंद कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो कुछ हमने सिखा है सांसद विजय बघेल जी से ही सिखा है पर्यावरण से प्रेम करना और पशुओ से प्रेम करना है। और मैं जो वादा किया था रोजगार उपलब्ध कराऊगां छत्तीसगढ़ ही नहीं पुरे भारत में पहला नम्बर आएगा हमारा नगर पालिका परिषद अहिवारा व नगर पालिका से भ्रष्टाचार खत्म होगा जो आपकी विचारधारा है और इस वादा को पूरा करना मेरी प्रथम प्राथमिकता है। आप अपनी समस्या मुझे बताओ मैं उसे पूरा करुंगा। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व सैकड़ों की संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।