गरियाबंद 08 दिसम्बर 2023/ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भूपेन्द्र साहू ने आज गरियाबंद अनुविभाग के समस्त समिति प्रबंधकों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों में सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए किसानों से सुचारू रूप में धान खरीदी करने के निर्देश दिये। उन्होंने खरीदे गये धान को प्लास्टिक तारपोलिन, कैप कवर से समुचित तरीके से ढक कर रखने, पर्याप्त ड्रेनेज का उपयोग करने, छोटे किसानों को प्राथमिकता देते हुए उनका धान पहले खरीदने के निर्देश दिए। साथ ही पीडीएस की समीक्षा करते हुये हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण, राशन दुकानों में खाद्यान्न भण्डारण, डीडी जमा की समीक्षा भी की। एसडीएम भूपेंद्र साहू द्वारा इस माह राशन कार्डधारियों के मोबाइल नम्बर सीडिंग शतप्रतिशत पूर्ण करने एवं ई-केवाईसी शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में फ़ूड इंस्पेक्टर, तहसीलदार तथा समिति प्रबंधकगण उपस्थित रहे।
एसडीएम गरियाबंद भूपेंद्र साहू ने ली समिति प्रबंधकों की बैठक
Advertisement
ताज़ा खबरे