श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता सनातन धर्म मे सच्ची और पक्की दोस्ती की मिशाल है/अशोक शास्त्री

चरोदा : भिलाई-3 – श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह मे उमडा़ जन सैलाब भिलाई-3 गतवा तालाब दुर्गा मंदिर मे भागवत पुराण कथा मे श्री कृष्ण सुदामा चरित्र का वर्णन व्यासपीठ से भगवताचार्य पंडित अशोक शास्त्री धमतरी वाले ने ऐसी व्याख्या दी कि भक्तजनो के आँखों से अश्रु बहने लगे।और श्रीकृष्ण और सुदामा को अपने बीच पाकर श्रद्धा मे आकंठ डूब गए।श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता सनातन धर्म मे सच्ची और पक्की दोस्ती की मिशाल है जिसका जीवन पर्यन्त और उदाहरण नही मिलेगा।

परायणकर्ता पंडित राकेश शुक्ला,पूर्व पार्षद श्रीमती सुखवंतीन साहू,श्रीमती चंचल साहू,श्रीमती धात्री साहू,श्रीमती कलिन्द्री नायक,प्रेमलता चंद्राकर पार्षद ,रेवती साहू,जमुना देवांगन,चंद्रकला दमाहे,शिवकुमारी साहू,संध्या बया,शकुन साहू पूर्व पार्षद ,कुमारी माधुरी साहू,शत्रुहन वर्मा, शिवकुमार साहू,लोकेश साहू,सुभाष साहू,डिलेश साहू,रितेश साहू , झनक लाल साहू मनोज कुमार साहू सहित जिला साहू संघ भिलाई नगर के सह-सचिव रामकुमार साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।