रायपुर में आयोजित होगा निषाद समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन

परिचय सम्मेलन में विधवा, विधुर एवं तलाकशुदा भी भाग ले सकते है। 

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ राज्य निषाद समाज के विवाह योग्य युवक-युवतीयों का राज्य स्तरीय परिचय सम्मेलन एवं प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन 22 जनवरी 2023, रविवार को रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय आडीडोरियम इन्डोर स्टेडियम सांईस कालेज परिसर में रखा गया है। परिचय सम्मेलन को भव्य बनाने के लिये रायपुर महानगर के समाज अध्यक्ष बसंत निषाद, मुकेश निषाद, गणेश राम केंवट , शोभित निषाद, गिरिराज निषाद, गोलू कैवर्त, महिला प्रमुख नेतृत्वकर्ता श्रीमती मीना निषाद, जयंती निषाद और सभी ऊर्जावान कार्यकारिणी सदस्य पुरी सक्रियता से अपना योगदान दे रहे हैं।
इधर गरियाबंद के समाज सेवी भीम निषाद ने भी इस परिचय सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील अपने सामाजिक भाई बहनों से की है। कार्यक्रम के संबंध विस्तृत जानकारी देते हुये भीम निषाद ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निषाद समाज का 21वॉ युवक-युवती परिचय सम्मेलन 22 जनवरी को रायपुर में आयोजित है, परिचय सम्मेलन में विवाह योग्य युवक-युवतीयों के साथ-साथ विधवा, विधुर एवं तलाकशुदा भी सम्मिलित हो सकते है। कार्यक्रम का शुभारम्भ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होगा, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छ.ग.के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहु, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, छत्तीसगढ़ निषाद समाज के अध्यक्ष एवं संसदीय सचिव कुॅवरसिंग निषाद , संसदीय सचिव विकास उपाध्याय , रायपुर नगर निगम मेयर ऐजाज ढेबर, मछुवा कल्याण बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष एम.आर. निषाद सहित प्रदेश के अलग-अलग विभाग के मंत्रीगण होंगें। निषाद ने बताया की परिचय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य स्वजातीय बंधुओं को एक मंच पर लाकर दुःख सुख बांटने के अलावा खर्चीली शादियों पर अंकुश लगाकर समाज के लोगों को जागरूक आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सन्देश देना है। इसके अलावा मंच के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देते हुये सभी को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने पर उचित मार्गदर्शन देना है।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।