ब्यूरो-भिलाई : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी आज बुधवार को अपने पैतृक गांव कुरूदडीह पहुंचे हुए है। जहां सीएम बघेल नयाखाई के मौके पर परिवारजनों सहित कुल देवता की पूजा अर्चना की। सीएम बघेल इस मौके पर प्रदेश के लोगों की ख़ुशहाली की कामना की।
और साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सब्जी बाड़ी का भ्रमण किया। उन्होंने ट्विटर एप पर फोटो शेयर किया है, और लिखा- आज अपने गांव कुरुदडीह में परिवार के साथ। इस बाड़ी में हमने करेला, भांटा, भिंडी, टमाटर, मिर्ची व कोचई पत्ता लगाया है। समय कम मिलता है लेकिन जितना मिलता है, अच्छा लगता है।




