सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले मे ‘पूना नर्कोम’ (नई सुबह-नई शुरुआत) अभियान का प्रभावी असर देखने को मिल रहा है इसके चलते इस अभियान से प्रभावित होकर माड़वी मासा, गोंचे देवा और माड़वी माड़ा ने शुक्रवार को सुकमा पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली गादीरास क्षेत्र तथा किस्टाराम क्षेत्र अंतर्गत निवासी है।
पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य शासन की पुनर्वास निति का लाभ मिलेगा ,जिसके तहत उन्हें प्रोत्साहन राशि एवं अन्य सुविधा भी प्रदान की जाएगी।




