BIG NEWS ; पंडवानी के पितामह झाड़ू राम देवांगन की पुण्य स्मृति में 900 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

•👉 पंडवानी के पितामह झाड़ू राम देवांगन की पुण्य स्मृति में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में सभी समाज के 900 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान …
•👉 दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले दुर्ग जिला के सभी समाज के विद्यार्थियों एवं अन्य विधाओं के प्रतिभाओं को भी किया गया सम्मानित
•👉 देवांगन समाज के द्वारा सभी समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान करने की परंपरा सामाजिक समरसता का श्रेष्ठ उदाहरण है : रिकेश सेन
•👉 ने कहा प्रतिभाओं के सम्मान से उनका उत्साह वर्धन होता है और अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है: ललित चंद्राकर
•👉 देवांगन समाज अपनी रचनात्मक गतिविधियों के कारण अन्य समाज के लिए अनुकरणीय है : कोर्सेवाड़ा
Memory of the father of Pandavani, Jhadu Ram Devangan Pratibha Samman Ceremonyभिलाई :
आज 14/06/2025 को दुर्ग जिला देवांगन समाज के तत्वावधान में पंडवानी के पितामह झाड़ू राम देवांगन की पुण्यतिथि के अवसर पर डॉ. भीमराव आंबेडकर भवन, बैकुंठ धाम, कैम्प -2, भिलाई में जिला स्तरीय सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। समारोह में शिक्षा सत्र 2024-25 में दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले दुर्ग जिला के सभी समाज के लगभग 900 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इसके अलावा राज्य स्तरीय खेलकूद, कला संस्कृति एवं अन्य विधाओं में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत प्रतिभाओं का भी सम्मान हुआ।

इस समारोह में जिले के विधायकगण ललित चंद्राकर, रिकेश सेन एवं डोमनलाल कोर्सेवाड़ा सहित सामाजिक प्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति रही। पुण्य तिथि के अवसर प्रातः जे. आर. डी. स्कूल दुर्ग में स्थापित पंडवानी के पितामह झाड़ू राम देवांगन जी की मूर्ति पर देवांगन समाज एवं अन्य लोगों के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। यहां पर पूर्व विधायक अरुण वोरा ने भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

चेतन देवांगन ने की रोचक पंडवानी गायन प्रस्तुत :
वही सम्मान समारोह के आरंभ में झाड़ू राम देवांगन जी के अनन्य शिष्य प्रसिद्ध पंडवानी गायक चेतन देवांगन एवं उनकी टीम के द्वारा मंच पर रोचक पंडवानी गायन प्रस्तुत किया गया। समारोह में झाड़ू राम देवांगन के पुत्र कुंजबिहारी देवांगन का शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने पिता की संस्मरण सुनाते हुए उपलब्धियों की जानकारी दी।

राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्यांगना विधि देवांगन ने दी शानदार प्रस्तुति :

वही राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्यांगना विधि देवांगन ने शानदार कथक नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। आऱंभ में माता परमेश्वरी के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती की गई साथ ही पंडवानी के पितामह झाड़ू राम देवांगन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समाज के वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद देवांगन ने स्वागत भाषण दिया। प्रतिभाओं के सम्मान में दी जाने वाली लेमिनेटेड प्रशसश्ति पत्र की व्यवस्था प्रेमचंद द्वारा की गई थी ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रिकेश सेन ने कहा कि देवांगन समाज के द्वारा सभी समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान करने की परंपरा को सामाजिक समरसता का श्रेष्ठ उदाहरण बताया। वही विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से उनका उत्साह वर्धन होता है और अन्य को प्रेरणा मिलती है। दुर्ग जिला के मेधावी विद्यार्थियों ने मेरिट में आकर जिला का नाम रोशन किया है।

वही विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने कहा देवांगन समाज अपनी रचनात्मक गतिविधियों के कारण अन्य समाज के लिए अनुकरणीय है। छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के अध्यक्ष मेघनाथ यादव ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन कर दूरस्थ अंचलों के प्रतिभाओं को सम्मानित करना श्रमसाध्य कार्य है। इसके लिए देवांगन समाज बधाई का पात्र है।

सफलता पाने दिए उपयोगी टिप्स :
इस अवसर पर सम्मानित होने वाले प्रतिभाओं में से चार्टर्ड एकाउंटेंट मिथिलेश देवांगन, डॉ. सौरभ देवांगन, जेईई-एडवांस के प्रदेश टॉपर सुविज्ञ देवांगन, प्रसिद्ध नृत्यांगना विधि देवांगन, दसवीं बोर्ड टॉपर वैष्णवी देवांगन, बारहवीं बोर्ड टॉपर अर्पित साहू, पायल राव, नेशनल चैंपियन तनिश साहू ने अपनी शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी संबंधी अपने अनुभव शेयर किए एवं सफलता पाने हेतु उपयोगी टिप्स दिए।

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे थे अभिभावक व प्रतिभावान :
Memory of the father of Pandavani, Jhadu Ram Devangan Pratibha Samman Ceremonyइस अवसर पर कोष्टा-कोष्टी देवांगन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश देवांगन, प्रदेश संरक्षक धनेश देवांगन वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद देवांगन, झाड़ू राम देवांगन के सुपुत्र कुंजबिहारी देवांगन, छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के अध्यक्ष मेघनाथ यादव, महासचिव लखनलाल साहू, कोषाध्यक्ष जीवन सिन्हा, सलाहकार रमेश साहू, दुर्ग जिला अध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन, महासचिव धनुष देवांगन, कोषाध्यक्ष राजेंद्र लिमजे, देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम  देवांगन, दुर्ग नगर अध्यक्ष राकेश देवांगन, कैंप -2 अध्यक्ष भेदूराम देवांगन, धनुकलाल देवांगन , अलखराम देवांगन, मंगतूराम देवांगन, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कीर्ति देवांगन, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष देवांगन, तेजराम देवांगन, दुष्यंत देवांगन, विजय देवांगन, मनोहर देवांगन, तुलसी देवांगन श्री माताजी, तारा देवांगन, फुलवा देवांगन, मालती देवांगन, अनुसुइया देवांगन, संतोषी देवांगन, रीना देवांगन, अनिल देवांगन, पूनाराम देवांगन, अशोक देवांगन, सोहन देवांगन आदि सहित जिला, ब्लाक, मंडल इकाई के सामाजिक पदाधिकारी एवं सदस्य गण तथा सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावक सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

देवांगन समाज करता है सभी समाज का सम्मान :
Memory of the father of Pandavani, Jhadu Ram Devangan Pratibha Samman Ceremonyवही सम्मान ग्रहण करने हेतु दुर्ग जिला के कोने कोने से सभी समाज के सैकड़ों मेधावी छात्र छात्राएं अपने परिजनों के साथ आए हुए थे। सभी को उनके फोटो युक्त लेमिनेटेड प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी ने देवांगन समाज के द्वारा सभी समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान करने की परंपरा को सामाजिक समरसता का श्रेष्ठ उदाहरण बताया और इसकी प्रशंसा की। इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभाओं के सम्मान हेतु देवांगन समाज के द्वारा शानदार व्यवस्था की गई थी । दूरदराज से आनेवाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को ध्यान में रखते हुए सभी के लिए दोपहर के भोजन आदि की व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम का संचालन घनश्याम कुमार देवांगन, गिरधर देवांगन एवं सरस्वती देवांगन ने संयुक्त रूप से किया। तथा आभार प्रदर्शन सचिव धनुष देवांगन ने किया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।