कोरबा : जिले के सर्वमंगला पारा क्षेत्र के निवासी दिलहरण प्रसाद की 85 वर्षीय पत्नी डेजी बाई ने रेलगाड़ी से कटकर अपनी जान दे दी। रेलवे ट्रैक पर उसका शव दो हिस्से में मिला। बतादे की यह घटना कोरबा कुसमुंडा रेल सेक्शन में घटित हुई है, जिसकी जानकारी पुलिस के जरिए आरपीएफ को मिली, जिसके पश्चात आगे की कार्रवाई पूरी की गई। वही रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के कोरबा प्रभारी कुंदन कुमार झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का ही है।
बता दे की इस मामले में जो बात सामने आई है उसके अनुसार, महिला के इकलौते पुत्र राजेश कुमार ने 24 मार्च 2021 को इसी स्थान पर खुदकुशी की थी। इस घटना के बाद से महिला अपनी बेटियों से यह बात कहा करती थी कि राजेश उसे बुला रहा है। महिला अपने बेटे की मौत के बाद से बहुत दुखी थी। हमेशा रोते रहती थी और कहती थी मेरा बेटा मुझे बुला रहा है। आखिरकार उसने भी अपने मौत के लिए भी उसी जगह को चुना, जहां पर उसके बेटे ने जान दी थी। महिला की 2 टुकड़ों में लाश मिली है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।