पाटन ब्लॉक के विभिन्न हाट बाजारों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक का ग्रामीण ले रहे लाभ
साप्ताहिक मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक में ब्लड प्रेशर, शुगर, नेत्र रोग, एवं सामान्य रोगों की जांच ,उपचार मोबाइल टीम के चिकित्सा दलों द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ साथ दंत रोग चिकित्सक द्वारा डेंटल परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक में कोविड टीकाकरण , हीमोग्लोबिन की जांच, बच्चो में कुपोषण की स्क्रीनिंग के साथ साथ शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं का भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।
आज 28 मई को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक जामगांव आर में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस के अवसर पर महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से संबंधित स्वास्थ्य शिक्षा दी गई।
वर्तमान में विकासखण्ड पाटन में 14 हाट बाजारों में मोबाइल टीम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही हैं
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक जामगांव आर में आज 83 मरीजों ने स्वास्थ्य संबंधी लाभ लिया।