गणतंत्र दिवस पर जिले में पहली बार 50 फिट ऊंची ध्वजा स्तंभ पर बड़ी तिरंगा फहराया गया

गरियाबंद : यह पूरे जिले के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी ऊंची ध्वजा स्तंभ पर इतनी बड़ी तिरंगा फहराया गया है इस कार्यक्रम में गांडा गंधर्व समाज के प्रमुख अध्यक्ष श्री नेहरू लाल नेताम एवं सह प्रमुख श्री पोड़ाराम नेताम व श्री दिगंबर मरकाम के कर कमलों से ध्वजा रोहण किया गया।

इसी दौरान गांव के प्रथम नागरिक माननीय सरपंच श्रीमान तुकाराम पाथर व शासकीय प्राथमिक शाला तथा शासकीय माध्यमिक शाला एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला झरगांव के प्रधान पाठक प्राचार्य सहित सभी शिक्षक गणों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। साथ ही साथ गांड़ा गंधर्व समाज के युवा कार्यकर्ता श्री जनार्दन दीपक श्री तपेश्वर नेताम श्री तरुणी सेन दीपक प्रीतम मरकाम विश्वनाथ नेताम

रतन प्रधान बॉबी प्रधान बृजमल प्रधान दिनेश नेताम तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री रामानुज नेताम श्री प्यारे लाल मरकाम श्री टॉप सिंह सिंह मरकाम श्री गुंधर नेताम रमन नेताम द्रोणा नेताम व गांव के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक श्री नोके चंद्र दास लक्ष्मण चक्रधारी श्री हेमचंद चक्रधारी पुरुषोत्तम नागेश तथा महिला व स्व सहायता समूह मितानिन वर्ग के महिला कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण के पश्चात उद्घोष के कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री अभय राम कश्यप के द्वारा भारत के वीर स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को स्मरण कर नमन किया तथा उनके बलिदान व त्याग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया तथा सरपंच तुकाराम पातर के द्वारा भी उद्घोष प्राप्त हुआ जिसमें उन्हें विश्व की सबसे बड़ी गणतंत्र भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली व संवैधानिक न्याय व्यवस्था के महानता व भारत की गौरव पर महिमा मंडन किया व गांडा गंधर्व समाज के समाज प्रमुख श्री नेहरू लाल नेताम के द्वारा भी उद्घोष प्राप्त हुआ।

गणतंत्र दिवस पर जिले में पहली बार 50 फिट ऊंची ध्वजा स्तंभ पर बड़ी तिरंगा फहराया गया

यहां उपस्थित अभय राम कश्यप पांडे, मानसिंह नागेश, रासबिहारी नागेश, अशोक मांझी, सुजन राम साहू, टेकराम साहू, मदनलाल नेताम, हंसराज, हेमंत साहू, बालमुकुंद नागेश, जितेंद्र नागेश, दिलीप शर्मा, कुमुदिनी साहू, एवं अन्य शिक्षक गण गंधर्व नगर वासी संतोष नेताम, गुंधर नेताम, रमन नेताम, नीलांबर प्रधान, भुनेश्वर नेताम, परेश्वर नेताम, मोती राम नेताम, द्रोणा नेताम, अमृत नेताम

विश्वनाथ नेताम, बब्बू बॉबी देओल, क्रीज नेताम, मुकेश नेताम, राज नेताम, भूपेश, दीपक, राहुल, रोशन, विशाल तेजस्वी, तेजू बघेल, दिग्विजय देवासी, कृष नेताम, जितेंद्र नेताम, दिनेश नेताम, टॉप सिंह मरकाम, रतन प्रधान, आयोजक राष्ट्रीय गंधर्व संगठन इकाई झरगांव तपेश्वर नेताम, संचालक तरुणी नेताम, सचिव जनार्दन नेताम, संस्थापक निशू बघेल, मीडिया प्रभारी, प्रीतम मरकाम जिला अध्यक्ष उमेश प्रधान छात्रसंघ उपस्थित रहे।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।