पाटन अंचल के विख्यात कौही मेला और पर्यटक स्थल प्रदेश के मुख्यमंत्री और युवा साथियों की प्रयास से विकास की ओर ।

महाशिवरात्रि मेला :- खारु नदी के किनारे बसे बसे ग्राम कौही मठ मन्दिर का मेला पाटन क्षेत्र में विशेष विख्यात है वैसे तो मठ मंदिर का संस्थापक श्री-श्री 1008 श्री स्वामी मोहनानन्द जी को माने जाते हैं लेकिन मेला को शुभारंभ करने का श्रेय श्री-श्री 1008 श्री स्वामी परमानंद महराज जी को दिया जाता है लोगों का कहना है कि स्वामी मोहनानन्द जी और परमान्द जी प्रखाण्ड विद्धवान थे वर्तमान में स्वामी परमानंद महराज जी के स्मृति में आसपास के क्षेत्र में स्वामी परमानंद मेमोरियल स्कूल संचालित हो रही है।

बतादे की आज भी कौही और आसपास के क्षेत्र में स्वामी जी के अनेक भक्त हैं,कौही मठ मन्दिर का मेला क्षेत्र में इसलिए विख्यात है क्योंकि यहाँ भुई फोर विशालकाय शिवलिंग का दर्शन होता है, प्राचीन कालीन बाउली का दर्शन,महाकाली मंदिर का दर्शन होता है लोगों का कहना है कि इसकी प्रतिमा को रातो-रात नाव के माध्यम से कलकत्ता से लाई गई थी , स्वामी मोहनानन्द जी एवं स्वामी परमानंद जी के प्रतिमा का दर्शन, सन्तोषी मंदिर का दर्शन, परमेश्वरी मन्दिर का दर्शन,अनेक समाजो के भव्य मंदिरों का दर्शन होता है यहां शिव रात्रि के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष भागवत महापुराण का आयोजन किया जाता है।

श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ का महारुद्राभिषेक के साथ महाभण्डारा का आयोजन किया जाता है शासन के द्वारा ग्राम कौही को पर्यटक स्थल के रूप में घोषित किया गया इसे साकार रूप देने के किये ग्राम कौही के संघर्षशील कांग्रेस के युवा नेता जनपद पंचायत पाटन के सभापति श्री रमन टिकरिहा जी विशेष प्रयास कर रहे हैं और आज मठ मंदिर विकास की ओर है जैसे मन्दिर परिसर में रेस्टहाउस, सीसीरोड,बाउली का सौंदर्यीकरण, किचन सेड, सामुदायिक भवन ……..आदि का निमार्ण हुआ है।

गांव के सरपंच श्रीमती मनोरमा टिकरिहा जी ने बताया कि मठ मंदिर के विकास में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, ओ.एस. डी. आशीष वर्मा जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू जी विशेष योगदान कर रहे हैं इसी प्रकार से मन्दिर समिति के युवा अध्यक्ष श्री योगेश्वर साहू जी भी मठ मन्दिर का संचालन सुचारुरूप से कर रहे हैं और मठ मंदिर को विकास की ओर ले जा रहे हैं साहू जी के प्रयास से मंदिर परिसर में स्वागत द्वार एवं मन्दिर परिसर का सौन्दरीयकरण किया गया है।

इसी प्रकार से हमारे गांव के पूर्व सरपंच श्री माखन लाल साहू जी, मन्नू लाल टिकरिहा जी ,रमन टिकरिहा जी ने मठ मंदिर का बहुत विकास किया है दिनों-दिन कौही मठ मंदिर की रौनकता बढ़ती जा रही है,यहां प्रतिवर्ष हमारे क्षेत्र के विधायक माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी विशेष पर्व जैसे श्रावण मास के महारुद्राभिषेक, महाशिवरात्रि पर्व …. आदि पर जरूर पधारते हैं और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेते हैं जिनके माध्यम से मंदिर परिसर में करोड़ों रुपये का विकास कार्य हो रहे हैं महाशिवरात्रि पर्व पर आप भी आइए और भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद जरूर पाइए …जय भोलेनाथ, जय भोले भण्डारी,हर-हर महादेव ।

Advertisement

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।