केयर इंडिया HDFC बैंक द्वारा बच्चों को कृषि एवं तकनीकी से जोड़ने का प्रयास – गुजरा में उद्घाटन

केयर इंडिया एचडीएफसी बैंक परिवर्तन की पहल से बच्चों को कृषि एवं तकनीकी से जुड़ने का प्रयास, जोहार छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक संग्रहालय बाल विकास समिति गुजरा द्वारा उद्घाटन

ब्यूरों रिपोर्ट-दुर्ग /पाटन- केयर इंडिया एचडीएफसी बैंक परिवर्तन समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम अंतर्गत INNOVATIVE TECHNOLOGY CENTER जोहार छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक संग्रहालय बाल विकास समिति गुजरा द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया।



जिसमें केयर इंडिया एचडीएफसी बैंक परिवर्तन समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम गुजरा में INNOVATIVE TECHNOLOGY CENTERसेंटर एवं कृषि सांस्कृतिक धरोहर के रूप में विकसित करने हेतु केयर के प्रोजेक्ट मैनेजर नौशाद सर एवं प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रकाश सोलेकर , सुचिस्मिता मैडम द्वारा पहल किया गया।

जिसमें कृषि कार्य करने के लिए व खेती-बाड़ी संबंधी नए अविष्कारों सहित उनके कार्यों में सरल एवं आधुनिक तकनीकों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने आधुनिक गतिविधियों में सहायता प्रदान करने आर्थिक विकास हेतु केयर इंडिया एचडीएफसी बैंक परिवर्तन समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम अंतर्गत INNOVATIVE TECHNOLOGY CENTER की उद्घाटन किया गया।



इस उद्घाटन अवसर पर सरपंच श्री पितांबर पटेल एवं सीआरपी महेश कुमार साहू यशवंत कुमार साहू विपिन बंछोर शैलेंद्र कुमार कोमेश वर्मा समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति मैं किया गया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।