भांग की खेती करना किसान को पड़ा महंगा 9 लाख रुपए के 303 पौधे जब्त, पुलिस में मामला दर्ज

किसान ने अपने तोरई के खेत में चोरी-छुपे लगाए थे गांजे के पौधे,पुलिस ने किया 303 पौधे सहित 157 किलो गांजा और 9 लाख रुपए जब्त

औरंगाबाद – वैजापुर तालुका के नालेगांव में किसान के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और 157 किलो गांजा और 9 लाख रुपए जब्त किए हैं, किसान ने अपने तोरई के खेत में चोरी-छुपे गांजे के पौधे लगाए थे, गांजा का वितरण और उत्पादन पर प्रतिबंध के बावजूद किसान अवैध रूप से इसकी खेती कर रहा था।

देश मे गांजे की खेती पर प्रतिबंध है, फिर भी वैजापुर के किसान ने पैसा कमाने के लिए इसकी खेती की, किसान ने तोरई के खेत में छुपा के गांजे के पौधे को लगाया था, पुलिस ने भनक लगते ही कार्रवाई की और किसान के पास से 157 किलो गांजा जब्त कर लिया, साथ ही 303 गांजे के पौधे जब्त किए गए हैं और 9 लाख रुपये से अधिक की राशि भी जब्त की गई, आरोपी के खिलाफ पैसे के लिए गांजा की खेती करने का मामला दर्ज किया गया है पुलिस इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।