छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023 24 का आयोजन हरेली त्यौहार में
हरेली त्यौहार के अवसर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन
-नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
दुर्ग, 23 जून 2023/छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनके खेलो के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन 17 जुलाई को हरेली त्यौहार से किया जाएगा। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के मार्गदर्शिका, नियमावली एवं गाईडलाईन अनुरूप खेल के सफलतम आयोजन के लिए नोडल अधिकारी श्री डी.के.वर्मा मो.न. 9826519234 एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री पी.सी.सार्वा मो.न. 9425512559 को नियुक्त किया गया है। नगर पालिक निगम के जोन कार्यालय स्तर पर जोन आयुक्त नोडल अधिकारी तथा सहायक राजस्व अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।