स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पाटन में 16 मार्च बुधवार को होली का त्योहार मनाया गया । खास बात यह रही कि बच्चों ने होली से सम्बधिंत चित्र रंगोली व काप्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर होलिका दहन भी किये हैं
बता दे कि स्कुल स्टॉफ ने हर्बल गुलाल से व पानी बचाने के लिये बच्चों ने फुलो की होली खेली । स्कुल की प्रिंसिपल श्रीमति वेलेनटिना मसीह ने बताया कि हमारा प्रयास विद्यार्थियों को होली का महत्व को बताना है । होली न रंगो का त्योहार है इसके साथ ही बुराई पर अच्छाई की जीत है ।