*भरर एवं नवागांव (ब) में बनेगा हेलीपेड*
सीएम भूपेश बघेल के प्रतिनिधियों ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ
जामगांव आर। दक्षिण पाटन के ग्राम भरर एवं नवागांव (ब)में नवीन हेलीपेड की स्वीकृति(1.75 करोड़)माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा प्रदान किया गया। जिसके निर्माण कार्य की शुभारंभ पूजा अर्चना कर सीएम के प्रतिनिधि आशीष वर्मा ओएसडी,अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,रूपचंद साहू सभापति जप,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस,उमाकांत चंद्राकर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस,भेष आठे जोन प्रभारी के करकमलों से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर सरपंच गरिमा भारदीय,सरपंच चन्द्रभान साहू,अमित अग्रवाल,पोखन साहू,युवराज साहू,एसडीओ शुक्ला,इंजीनियर सुनील ढिढी, उमेश साहू,प्यारे लाल भारदीय,पोषण साहू,प्रेमप्रकाश पांडे,डेविड चंद्राकर,भिरेंद्र साहू,नरेंद्र साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।