सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल रखने वालों को दिया व्यवस्थित करने का निर्देश

साइकिल से वार्ड भ्रमण पर निकले महापौर ने सुअर पालकों को दी चेतावनी
सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल रखने वालों को दिया व्यवस्थित करने का निर्देश
अनुपयोगी शाला भवन का संधारण कर खिलाड़ियों को कराया जाएगा उपलब्ध

भिलाई – 3 । साइकिल पर शहर के वार्डों का भ्रमण करने निकले महापौर निर्मल कोसरे ने रहवासी क्षेत्र में हो रही सुअर पालन पर नाराजगी जताई। उन्होंने सुअरों के चलते गंदगी फैलने का हवाला देकर शहर से बाहर व्यवस्थित रूप से सुअर पालन करने की चेतावनी दी।

श्री कोसरे ने सड़क पर बेतरतीब ढंग से रखे गए बिल्डिंग मटेरियल को व्यवस्थित नहीं करने पर सड़क बाधा शुल्क वसूलने और सामग्री जप्त करने की भी चेतावनी दी है। इसी दौरान उन्होंने कन्या शाला के अनुपयोगी भवन का संधारण कर खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने की सहमति प्रदान की।

शहर की सड़कों पर आवारा सुअर के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। साथ ही सुअरों की फैलाने वाली गंदगी से शहरवासी भी परेशान हैं। लोगों को हो रही इस समस्या से आज महापौर निर्मल कोसरे का भी सामना हुआ। श्री कोसरे पिछले दो रविवार की तरह आज साइकिल में सवार होकर भिलाई-3 के विभिन्न वार्डों में पहुंचे।

उन्होंने अलसुबह वसुंधरा नगर दक्षिण से वार्ड भ्रमण कार्यक्रम का आगाज किया। शांति नगर, विश्व बैंक कालोनी, एकता नगर, शांति पारा, नूतन चौक होते हुए बाजार वार्ड का महापौर ने निरीक्षण किया और लोगों से विकास को लेकर उनकी प्राथमिकता पूछी।

महापौर निर्मल कोसरे को ज्यादातर लोगों ने सुअरों के चलते हो रही परेशानी से अवगत कराया। नूतन चौक में पालिका काल में मटन मार्केट विकसित करने के उद्देश्य से बनायी गई दुकानों पर हो रहे सुअर पालन और उन भवनों की उपयोगिता नजर नहीं आने से उन्हें ध्वस्त कर पार्किंग स्थल बनाने का निर्देश महापौर ने दिया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थित रूप से रहवासी क्षेत्र से बाहर सुअर पालन करने की हिदायत संबंधित सुअर पालकों को दी।

शासकीय कन्या शाला के मैदान में कराटे का अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों ने परिसर के अनुपयोगी शाला भवन का संधारण कर उन्हें प्रदान करने की मांग रखी। महापौर निर्मल कोसरे ने इस पर सहमति जताते हुए अधिकारियों को भवन संधारण का प्रस्ताव बनाने का आदेश दिया।

विश्व बैंक कालोनी में भूजल स्तर नीचे चले जाने से पानी की हो रही दिक्कत को देखते हुए टेंकर से जलापूर्ति में समयावधि बढ़ाने का निर्देश दिया। वहीं वाम्बे आवास में रहने वाले श्रमिक वर्ग को हो रही असुविधा को देखते हुए सुबह 7 से 8 बजे के बजाय एक घंटा पहले सुबह 6 बजे नल खोलने का आदेश आपरेटर को दिया गया।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश धिंगाणी, एमआईसी सदस्य मोहन साहू, एस. वेंकट रमना, एम. जॉनी,, पार्षद डे साहब वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री पप्पू चन्द्राकर, एल्डरमैन राजेश बघेल, अधिवक्ता विकास चौधरी, बीएन राजू, मिलिंद दानी, युवराज कश्यप, आनंद टेम्बुरकर, इंद्रजीत यादव, मोहम्मद आमिर, अमरान अहमद, उमेश वर्मा आदि उपस्थित थे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।